संत तुलसी पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी व नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती धूमधाम से मनाई गई
इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में आज बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई...
बाँदा। इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में आज बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन सभा से हुई, जिसमें विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
प्रातःकालीन सभा में विद्यालय के प्रबंधक संत कुमार गुप्ता, श्रीमती दीपिका मनीष गुप्ता, श्रीमती सौदामिनी अमित गुप्ता, डायरेक्टर जगनायक यादव एवं उप-प्रधानाचार्या डाॅ. रिंकू सिंह द्वारा मां सरस्वती, गायत्री परिवार एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चात पंचकुंडीय गायत्री हवन का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथियों, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने आहुतियां अर्पित कीं।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने बसंत पंचमी पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। इसके बाद सभी बच्चों को फल वितरित किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक संत कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए मन लगाकर अध्ययन करने एवं आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुटने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में राजेंद्र अग्रवाल, मनोज मोहन दास, डाॅ. जगदीश नारायण चन्सौरिया, डाॅ. मनीष कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, कु. वैष्णवी गुप्ता, सरोज गुप्ता सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
