बल्लभ पंत महान देशभक्त व कुशल प्रशासक थे : मण्डलायुक्त डा.अजय शंकर पांडेय
आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला में मण्डलायुक्त सभागार में भारत रत्न पं.गोविन्द बल्लभ..

आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला में मण्डलायुक्त सभागार में भारत रत्न पं.गोविन्द बल्लभ पन्त की जयन्ती मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डलायुक्त डा.अजय शंकर पांडेय के द्वारा पं. गोविन्द बल्लभ पन्त के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया।
यह भी पढ़ें - कृषि विभाग ने पराली जलाने से रोकने के लिए महिला समूहों को किया जागरूक
मंडलायुक्त ने पन्त जी के सत्कृत्यों को स्मरण करते हुए कहा कि पन्त का स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने कहा कि पन्त महान देशभक्त, कुशल प्रशासक, सफल वक्ता तथा लेखनी से सशक्त थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद उन्होने देश के गृहमंत्री के पद का भी निर्वहन किया। उनकी महान देशभक्ति तथा कुशल सेवा के कारण 1957 में भारत सरकार ने सर्वोच्च उपाधि भारत रत्न से विभूषित किया।
कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन लखनऊ में किये जा रहे माल्यार्पण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने देखा गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन प्रमिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम सहित कमिश्नरी के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - झाँसी : खदान धंसने से मलबे में दबी महिला श्रमिक की मौत
हि.स
What's Your Reaction?






