अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों की याद में बजरंगियों ने किया रक्तदान
विश्व हिन्दू परिषद जिला बाँदा की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों की याद में बुघवार...
विश्व हिन्दू परिषद जिला बाँदा की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों की याद में बुघवार को हुतात्मा दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 10 बजरंगियों द्वारा रक्तदान तथा 20 से अधिक बजरंगियों ने रक्तदान के लिये अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री
सर्वप्रथम सीओ सिटी अम्बुजा द्विवेदी द्वारा फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। रक्तदान करने वालो में विश्व हिन्दू परिषद जिला संगठन मंत्री विवेक खरे ,जिला संयोजक बजरंग दल अंकित पाण्डेय,नगर उपाध्यक्ष सुमित सोनी‘रिंकू’,जिला सह संयोजक शुभम शिवहरे,जिला सह मंत्री दीपू दीक्षित, बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख रोहन सरदारा,शुभम चौरसिया, अनुभव शुक्ला शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू, 45 से 50 मिनट में पूरा होगा सफर
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद विभागध्यक्ष अशोक ओमर, जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रेखा भटनागर, विभाग संयोजक चंद्रप्रकाश, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राकेश चौरसिया,जिला सुरक्षा प्रमुख केपी प्रजापति, जिला मिलन केंद्र प्रमुख नवल प्रजापति, जिला सह मिलन केंद्र प्रमुख प्रियांशु शिवहरे,नगर अध्यक्ष महेंद्र चौहान, नगर मंत्री मनीष मंगल, नगर गोरक्षा प्रमुख राहुल सागर ,जिला सह सुरक्षा प्रमुख सचिन सोनकर,नगर सह संयोजक अक्षत,नगर सह संयोजक शिवांश,राज बहादुर लखेरा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - चित्रकूटः राम वनगमन मार्ग को एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव