BSNL ने डिवाइस टू डिवाइस (D2D) कॉलिंग सुविधा लॉन्च की : अब बिना सिम कार्ड के कर सकेंगे बात
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक नई सेवा की शुरुआत की है, जिससे अब उपभोक्ता बिना सिम कार्ड...

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक नई सेवा की शुरुआत की है, जिससे अब उपभोक्ता बिना सिम कार्ड के भी फोन पर बात कर सकेंगे। इस नई डिवाइस टू डिवाइस (D2D) कॉलिंग सुविधा के तहत बीएसएनएल ने वैश्विक सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी Viasat के साथ साझेदारी की है।
यह भी पढ़े : बाँदा : जल संरक्षण पर विशेष बैठक सम्पन्न : जनपद में किए गए कार्यों की समीक्षा
इस सुविधा के जरिए अब उपयोगकर्ता दूरदराज के इलाकों में भी नेटवर्क की दिक्कतों के बिना संपर्क कर सकेंगे। सैटेलाइट तकनीक का उपयोग करके यह सेवा सुनिश्चित करेगी कि बीएसएनएल के ग्राहक कहीं भी निर्बाध संचार का लाभ उठा सकें।
यह भी पढ़े : यूपी में विभागीय कार्रवाई अब फाइलों में नहीं रहेगी कैद, जांच प्रक्रिया में लाए जा रहे हैं बड़े सुधार
BSNL और Viasat की यह साझेदारी भारत में दूरसंचार क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव के रूप में देखी जा रही है, जिससे देश के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी।
What's Your Reaction?






