जालौन में बीजेपी नेता को सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर
जनपद में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष व बीजेपी नेता अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार की देर शाम स्कूटी से घर वापस...
जालौन। जनपद में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष व बीजेपी नेता अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार की देर शाम स्कूटी से घर वापस लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाश ने उन्हें देखते ही तमंचे से फायर कर दिया। तमंचे से निकली गोली उनके कंधे में जा लगी, जिससे वह घायल हो गए। घायल हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : ट्रिपल तलाक पर बड़ा फैसला - आरोप ट्रायल कोर्ट में साक्ष्य पर होगा तय
उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी भास्कर अवस्थी का जिले में अवस्थी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स है। वह विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष व बीजेपी नेता हैं। शुक्रवार की देर शाम भास्कर अपनी पत्नी साधना अवस्थी के साथ स्कूटी से बाजार जा रहे थे। घर से चंद कदम दूर पहुंचे थे कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक उनके सामने आ गया और उसने तमंचा निकालकर भास्कर अवस्थी को गोली मार दी। गाेली उनके कंधे पर लगी, जबकि पत्नी बाल-बाल बच गई। घनी बस्ती वाले इलाके में चली गोली से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। घटना के बाद हमलावर मोटरसाइकिल से भाग निकाला। मोहल्ले के लोगाें ने घायल हालत में भास्कर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनको उरई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उपचार हेतु उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर घायल भास्कर अवस्थी ने बताया कि रंजिश के चलते उनको गोली मारी गई है।
यह भी पढ़े : 20 से 23 जुलाई तक जानकीकुण्ड चिकित्सालय में होगा जटिल अस्थि रोग निदान शिविर का आयोजन
उधर, पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा और सीओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने घायल से घटना की जानकारी जुटाई और हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : झांसी समेत प्रदेश के नाै जिलों में नि:शुल्क मिलेगी विदेशी भाषाओं की शिक्षा