पांच केंद्रों पर आयुष्मान वानप्रस्थ विवि ने कराई प्रतियोगी परीक्षाएं
आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय सामाजिक संस्था प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर विभिन्न...
चित्रकूट। आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय सामाजिक संस्था प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर सामान्य ज्ञान, निबंध व चित्रकला की प्राथमिक, जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। जिसमें गरीब 1989 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व लीड बैंक के अग्रणी प्रबंधक अनुराग शर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मइयादीन पटेल, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला विभाग अध्यक्ष डॉ प्रसन्न पाटकर, डॉ मनीषा पाटकर, समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, अधिवक्ता रूद्र प्रसाद मिश्र,ने किया। प्रतिभागी छात्रों ने संगीतकार लालमन के निर्देशन में रघुपति राघव राजा राम भजन गाया। गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अतिथियों ने नमन किया। इसी तरह शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी, राजकीय इंटर कॉलेज घुरेटनपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवरामपुर, बाल सुधार गृह चित्रकूट, भाभा कान्वेंट स्कूल कर्वी आदि विद्यालयों में भी प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिताओं के आयोजन में संस्था के निदेशक बलबीर सिंह, संयोजक फूलचंद चंद्रवंशी, अनीता सिंह, लक्ष्मी देवी, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त लालमन प्रजापति, मुकेश प्रजापति, रामबचन सिंह, शंकर प्रसाद यादव, राकेश कुमार मगरौठिया, डा शिव शंकर शुक्ला आदि का सराहनीय योगदान रहा। परीक्षाओं के संपादन में लगे कक्ष निरीक्षकों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया।