सड़क यात्री ध्यान दें, बांदा-कानपुर रोड 4 लेन बनने जा रही है
बांदा सदर से विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विधानसभा सत्र के दौरान बांदा मुख्यालय में नवनिर्मित मंडलीय चिकित्सालय..

बांदा सदर से विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विधानसभा सत्र के दौरान बांदा मुख्यालय में नवनिर्मित मंडलीय चिकित्सालय में सुविधाएं उपलब्ध कराने और बांदा कानपुर मार्ग को फोरलेन करने का मामला उठाया। सदर विधायक ने नियम 51 व नियम 301 के अंतर्गत यह दोनों मामले विधानसभा में उठाए। उन्होंने कहा कि बांदा से कानपुर वाया चिल्ला ललौली मार्ग 14 पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें - घर से भागे प्रेमी प्रेमिका को बाँदा बस स्टैंड में परिजनों ने पकड़ा, प्रेमी को जमकर धुना
पूरे मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं तथा बांदा से ज्यादातर व्यापारिक गतिविधियों के लिए इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है एवं बांदा से कानपुर के लिए रिफर हुए मरीज भी इसी मार्ग से जाते हैं। इसलिए इस मार्ग को यथाशीघ्र फोरलेन कराया जाए । इसी तरह उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में ही बनकर तैयार हुए मंडलीय चिकित्सालय का मामला उठाया।
उन्होंने कहा कि मंडलीय राजकीय चिकित्सालय बनकर तैयार हो चुका है परंतु उपकरणों के अभाव में मानव संसाधन, स्टाफ की नियुक्ति न हो पाने के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस नवीन मंडलीय चिकित्सालय में उपकरण व स्टाफ की नियुक्ति कराई जाए। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रतिनिधि रजत सेठ ने बताया कि दोनों मामले विधानसभा में विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा उठाए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने इसे विधानसभा की कार्रवाई में सम्मिलित करते हुए जल्द से जल्द संबंधित को निर्देशित कर पूर्ण कराए जाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें - अगले महीने जून तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का तोहफा, 95 प्रतिशत काम पूरा
यह भी पढ़ें - गंगा एक्सप्रेसवे भरेगा रफ्तार, निर्माण के लिए मिले 695.34 करोड़ रुपये
What's Your Reaction?






