घूंघट उठाते ही दुुल्हन की पोल खुल गई, दुल्हन केे भेष में प्रेमी आया...

भदोही जिले में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने लाल जोड़े में दुल्हन बनकर पहुंचा था..

Jun 2, 2021 - 05:34
Jun 2, 2021 - 05:39
 0  3
घूंघट उठाते ही दुुल्हन की पोल खुल गई, दुल्हन केे भेष में प्रेमी आया...
दुुल्हन की पोल खुल गई

भदोही जिले में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने लाल जोड़े में दुल्हन बनकर पहुंचा था। कंधे पर लेडीज पर्स लटकाए और पैरों में सैंडिल पहन कर दुल्हन बनकर पहुंचे युवक को देखकर लग रहा था, जैसे कोई नई नवेली दुल्हन हो।लेकिन घूंघट उठाते ही दुुल्हन की पोल खुल गई। तभी घर के बाहर पहले से खड़े दो बाइक सवार युवक उसको लेकर फरार हो गए।

मंगलवार की दोपहर मौका देखकर दुल्हन के वेश में युवक प्रेमिका के घर मे दाखिल हो गया,पहले प्रेमिका के परिजनों ने समझा कि कोई सहेली मिलने आई होगी, लेकिन शक गहरा होने पर जब युवक को पकड़ कर घूंघट उठाया तो पोल खुल गई, इसी दौरान युवक भागने लगा, तभी उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ शुरू हुई।

यह भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अगस्त तक हो जाएगा पूरा

दुुल्हन की पोल खुल गई

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे दो चार थप्पड़ भी जड़ दिए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने यह सब वाकया अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया। अभी पूछताछ चल ही रही थी, तभी पास में पहले से खड़े युवक के साथी उसे बाइक से लेकर भागने में सफल हो गए।हालांकि, लोकलाज के चलते इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की गई। अब देखते ही देखते प्रेमी युवक का वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें - इसी साल के अंत तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में वाहनों के दौड़ाने की है तैयारी, लीजिये पूरी जानकारी

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 3
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1