अनुज हनुमत बनाये गए भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष

रविवार को धर्मनगरी चित्रकूट में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं युवा पत्रकार अनुज हनुमत को भारतीय क्षेत्रीय..

Jan 3, 2022 - 08:52
Jan 3, 2022 - 08:54
 0  5
अनुज हनुमत बनाये गए भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष

धर्मनगरी चित्रकूट में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं युवा पत्रकार अनुज हनुमत को भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र भूषण और प्रदेश संयोजक रामपाल त्रिपाठी द्वारा युवा पत्रकार अनुज हनुमत को संगठन की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई ,इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें - मोदी जी ! अटल जी ने तीन राज्य बनाए, आप बुन्देलखण्ड राज्य बनाए

कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन के प्रदेश संयोजक रामपाल त्रिपाठी द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभूषण द्वारा युवा पत्रकार अनुज हनुमत को प्रदेश अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब चित्रकूट के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने कहा ये गौरान्वित करने वाला पल है कि युवा पत्रकार अनुज हनुमत को भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया । उन्होंने कहा की हम सबको यकीन है कि उनके नेतृत्व में पत्रकार एकता स्थापित होगी और समूचे प्रदेश में पत्रकारों के हितों के लिए काम होगा । भारतीय साहित्यिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ मनोज द्विवेदी ने कहा कि यह धर्मनगरी चित्रकूट के गौरान्वित करने वाला पल है ।

भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनुज हनुमत ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी दी गई उसका वह पूरी ईमानदारी ने निर्वाहन करेंगे । उन्होंने कहा कि भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय बर्दास्त नही करेगा । गांव,ब्लाक ,तहसील और जिले में  कार्य कर रहे पत्रकारों को एक करके संगठन का विस्तार समूचे प्रदेश में किया जाएगा ।श्री अनुज हनुमत ने कहा कि पत्रकारों के स्वाभिमान और इज्जत से खिलवाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नही होगा । जल्द ही समूचे प्रदेश में सँगठन विस्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट न्यायालय के आदेश पर भाजपा नेता समेत आठ पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

विशेष कार्यक्रम में रविवार को वरिष्ठ पत्रकार शंकर यादव को भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार भूषण पुरुस्कार से नवाजा गया । 
 
कार्यक्रम में आधा सैकड़ा पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध कवि सुनील नवोदित और श्रीनारायण तिवारी द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से मौजूदा सामाजिक परिस्थितियों पर अपने विचार रखे गए। लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अरुण त्रिपाठी ने नई जिम्मेदारी हेतु युवा पत्रकार अनुज हनुमत को बधाई दी ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शंकर दयाल यादव, अशोक द्विवेदी , ओंकार सिंह ,शिवनायक, विनोद सिंह, जितेंद्र मिश्र,धीरेंद्र शुक्ल, सुरेंद्र कछवाह, रामनारायण साहू, शैलेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, शिवशंकर विश्वकर्मा, पंकज तिवारी, गुरु मिश्र, विजय द्विवेदी,महेंद्र मिश्र ,अनूप दुबे ,रजनीश ,रमेश द्विवेदी, राम चन्द्र मिश्र सहित सैकड़ों पत्रकार कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट की प्रथम ग्राम पंचायत लोरी (हनुमानगंज) जिसमें खुली बैठक कर पंचायत सदस्यों को दिया गया भत्ता

कौन हैं युवा पत्रकार अनुज हनुमत 

अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले पांच वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक अखबार में बतौर प्रबन्ध संपादक अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं।

वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार ने प्रदेश के डेढ़ करोड़ श्रमिकों के खाते में भेजे एक-एक हजार

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.