बांदा : एंटी करप्शन झांसी की टीम ने रिश्वत लेते हुए पीआरडी के बीओ को रंगे हाथ पकड़ा
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रविधाधिकारी विकास भवन में कार्यरत ब्लॉक ऑर्गेनाइजर को एंटी करप्शन टीम झांसी ने शुक्रवार को विकास भवन..
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रविधाधिकारी विकास भवन में कार्यरत ब्लॉक ऑर्गेनाइजर को एंटी करप्शन टीम झांसी ने शुक्रवार को विकास भवन के सामने स्थित एक चाय की दुकान में पीआरडी के जवान से 7000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त बीओ को पकड़ने वाली 9 सदस्यीय एंटी करप्शन टीम झांसी में 2 सदस्य कानपुर के शामिल थे। यह टीम एंटी करप्शन झांसी इकाई के इंस्पेक्टर अमरीश कुमार यादव के नेतृत्व में आई थी।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट : अराजक तत्वों ने ज्योतिषाचार्य उनके बेटे व शिष्य पर किया चाकू से जानलेवा हमला
इस बारे में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर अमरीश ने बताया कि भैंरोंदीन कुशवाहा पुत्र सुखराम कुशवाहा निवासी बंगलन पुरवा थाना कमासिन जिला बांदा ने झांसी आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे बीओ रामबाबू पुत्र बोधन प्रसाद निवासी ग्राम जमुनी पुरवा थाना कोतवाली देहात द्वारा कंप्यूटर में पत्रावली फीड करने और ड्यूटी लगाने के एवज में 7000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
इसकी शिकायत पर जांच के बाद 25 अगस्त को जांच टीम गठित की गई और आज शुक्रवार को विकास भवन के सामने चाय की दुकान में 7000 रुपए रिश्वत लेते हुए बीओ रामबाबू को रंगे हाथ पकड़ा गया। बीओ को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर अमरीश कुमार यादव के अलावा इंस्पेक्टर आरपी सिंह कानपुर, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह झांसी, एस आई एम मोहम्मद इसरार, मुख्य आरक्षी देव प्रसाद मिश्र, सुरेंद्र प्रताप सिंह, महिला आरक्षी बीना सिंह, चालक निरंजन सिंह। इसके अलावा जिला अधिकारी द्वारा दिए गए गवाहों में जीतेंद्र सिंह नायब तहसीलदार सदर बांदा व श्रीष सिंह सहायक अभियंता नगर पालिका बांदा शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - बांदा : थाने से चंद कदम की दूरी पर गल्ले की दुकान में चौकीदार की हत्या
यह भी पढ़ें - झांसी : 19 किलो गांजा सहित 18 तस्कर गिरफ्तार, 9 लाख 80 हजार की नकदी बरामद