फ्रांस की घटना को लेकर यूपी में अलर्ट जारी

फ्रांस की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है...

Oct 31, 2020 - 19:35
Oct 31, 2020 - 20:03
 0  1
फ्रांस की घटना को लेकर यूपी में अलर्ट जारी

लखनऊ,

फ्रांस की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें - बांदा में अवैध बालू खनन में पुलिस व प्रशासन की रेकी करने वाले कौन-कौन हुए गिरफ्तार, जानें

डीजीपी ने अपने निर्देशों में कहा है कि सभी जनपद के पुलिस कप्तान विशेष सतर्कता बरतें। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जिलों में पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ गश्त करें। इसके साथ ही पश्चिम यूपी में स्पेशल सतर्कता के निर्देश दिए।  

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे औद्योगिक कॉरिडोर के रूप में होगा विकसित

उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी लोगों को एक साथ इकट्ठा न होने दिया जाएबाजारों, मॉल, धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।  कोरोना संक्रमण को लेकर जारी कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए| पुलिस पेट्रोलिंग की संख्या बढ़ाए। जिन जिलों में उपचुनाव होने हैं, उन जिलों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें और विशेष सतर्कता बरतें। 

यह भी पढ़ें - तोपें चित्रकूट में बनेंगी और यह जिला दुश्मन के दांत खट्टे करेगा : सीएम योगी

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0