गौ पूजा कर प्रभारी मंत्री ने गौशाला का किया निरीक्ष्ण

श्रम एवं सेवायोजन विभाग राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मुन्नू ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद कर्वी की...

Oct 25, 2024 - 00:18
Oct 25, 2024 - 00:20
 0  1
गौ पूजा कर प्रभारी मंत्री ने गौशाला का किया निरीक्ष्ण

चित्रकूट। श्रम एवं सेवायोजन विभाग राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मुन्नू ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद कर्वी की कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर गोवंशों के लिए पेयजल, भूसा, साफ सफाई आदि के प्रबंध देखे। उन्होंने गौ पूजन कर गुड खिलाया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव ने बताया कि गौशाला में 595 गोवंश संरक्षित है। प्रभारी मंत्री ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गोवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहे। अच्छी तरह से भरण पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0