अटेवा ने प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर भरी हुंकार

पेंशन बचाओं मंच अटेवा ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शहर में जुलूस निकाल प्रदर्शन किया...

Sep 27, 2024 - 00:16
Sep 27, 2024 - 00:18
 0  1
अटेवा ने प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर भरी हुंकार

चित्रकूट। पेंशन बचाओं मंच अटेवा ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शहर में जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। जिसमें शिक्षकों के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर एडीएम को ज्ञापन दिया।

गुरुवार को शहर के पुरानी कोतवाली परिसर से जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। जिसमें पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षक व कर्मचारी नारेबाजी करते रहे। अटेवा के संगठन मंत्री महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि पुरानी पेंशन जब तक बहाल नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। यदि सरकार नहीं चेती तो दिल्ली व लखनऊ में प्रदर्शन किया जाएगा। अखिल भारतीय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवध बिहारी ने कहा कि कई साल से पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इसके बाद भी पुरानी पेंशन लागू नहीं की जा रही है। इस मौके पर शिक्षक नेता चंद्र प्रकाश तिवारी, विजय पांडेय, कमलेश पांडेय, शिवसागर मिश्र, अशोक सिंह, डां संग्राम सिंह, शैलेंद्र सिंह, गया प्रसाद, प्रदीप त्रिपाठी, अजय रिछारिया, सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह, कर्मचारी चंद्रशेखर, कमल सिंह, राधेश्याम तुफानी, ललक पांडेय, लवकुश द्विवेदी, आनंद यादव आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0