एडीएम ने रसिन बांध का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

जनपद में विगत दो दिनों से बारिश के चलते सभी जलाशयों के जल स्तर में भारी वृद्धि हो रही है। रसिन बांध की जल...

Sep 30, 2024 - 01:16
Sep 30, 2024 - 01:18
 0  2
एडीएम ने रसिन बांध का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

बारिश के चलते जलाशयों के जल स्तर में हो रही वृद्धि 

चित्रकूट। जनपद में विगत दो दिनों से बारिश के चलते सभी जलाशयों के जल स्तर में भारी वृद्धि हो रही है। रसिन बांध की जल संग्रहण क्षमता का स्तर अधिकतम 142 मी. निर्धारित है। जिसके सापेक्ष मौजूदा समयम में जलस्तर 141.30 मी. है। साथ ही निरन्तर वृद्धि भी हो रही है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने संज्ञान लेकर एडीएम उमेशचंद्र निगम को निर्देशित किये कि रसिन बाध का मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखे। स्थलीय निरीक्षण के समय सहायक अभियंता ने बताया कि बांध के गेटों को खोले जाने पर बांध का पानी बानगंगा नदी के माध्यम से बागेन नदी में समाहित होगा। एडीएम ने सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि जो ग्राम पंचायते नदी के किनारे बसे हुए हैं उनमें मुनादी, अन्य माध्यमों से सुरक्षित रहने के लिए सूचित करें। सभी को अवगत करायें कि कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे न जाएं। ताकि किसी प्रकार के अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जल स्तर को देखते रहे। सूचनाओं का आदान प्रदान भी करते रहें। उन्होंने थाना प्रभारी भरतकूप से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया कि भ्रमणशील  रहें। इस अवसर पर सहायक अभियंता सर्वजीत कुमार, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0