6994 लोगों को मिलेगा रोजगार, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ से किया...

Feb 19, 2024 - 23:56
Feb 20, 2024 - 00:00
 0  1
6994 लोगों को मिलेगा रोजगार, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ

चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ से किया।

यह भी पढ़े : मुख्य आरक्षी को मिला सिल्वर मेडल

इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष कर्वी नरेंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी की उपस्थिति में भजन संध्या स्थल रैन बसेरा सीतापुर में सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। जिले में 84 जीबीसी परियोजनाओं से 7047 करोड़ की लागत से 6994 लोगों को रोजगार मिलेगा। जिसमे कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, डेयरी विभाग, ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत, सूचना विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, एमएसएमई, बागवानी, खुदाई, तकनीकी शिक्षा, पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, आवास विभाग द्वारा रोजगार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।

यह भी पढ़े : अधिकारी राजस्व वसूली पर दें विशेष ध्यान : डीएम

इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, उपयुक्त जिला उद्योग केंद्र एसके केसरवानी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों सहित डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न उद्यमी, व्यापारी व आमजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : जिम्मेदार अधिकारियों से भुगतान दिलाने की मांग

यह भी पढ़े : द हंस फाउण्डेशन की कार्यशाला संपन्न

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0