415 दिव्यांगों के मध्य बांटे गए 696 उपकरण
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि सोमवार को रामलीला मैदान कर्वी में मुख्य अतिथि मानिकपुर...

चित्रकूट। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि सोमवार को रामलीला मैदान कर्वी में मुख्य अतिथि मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी, सदर विधायक अनिल प्रधान, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर की मौजूदगी में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सौजन्य से आयोजित शिविर में 80 मोटराइज्ड ट्राइसाईकिल, 188 ट्राईसाइकिल, 180 वैशाखी, 40 कान की मशीन, 61 व्हील चेयर आदि कुल 696 सहायक उपकरणो को 415 दिव्यांगजनों के मध्य वितरित किया गया। इस मौके पर सुधीर अग्रवाल, एलिम्को कानपुर की टीम, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






