नौ घंटे अंधेरे में डूबे दो सबस्टेशनों से जुड़े 48 गांव,132 केवी पावर हाउस की लाइन में फॉल्ट से रहा अंधेरा

132 केवी स्टेशन राठ से कस्बा सहित खरेला के सबस्टेशन को आई बिजली का तार जलकर टूट जाने से 48 गांवों की बिजली सप्लाई...

नौ घंटे अंधेरे में डूबे दो सबस्टेशनों से जुड़े 48 गांव,132 केवी पावर हाउस की लाइन में फॉल्ट से रहा अंधेरा

132 केवी स्टेशन राठ से कस्बा सहित खरेला के सबस्टेशन को आई बिजली का तार जलकर टूट जाने से 48 गांवों की बिजली सप्लाई नौ घंटे बीत जाने के बाद बहाल हो सकी। इससे पेयजल योजनाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर में किसानों ने बंजर भूमि में लहलहाई जादुई फूलों की खेती

रविवार राठ से मुस्करा पावर हाउस आई मेन लाइन धनौरी गांव के निकट मंडी स्थल के ठीक बगल में जल कर टूट जाने से खंभे में लगा इंसुलेटर खराब होकर खेतों में गिर गया। जिससे खड़ेही लोधन, दामूपुरवा, मिहुना, महेरा, बसवारी, ऐंझी, पहाड़ी भिटारी, अलरा, गौरा, बिहूनी कला, बिहूनी खुर्द सहित मुस्करा व खरेला से जुड़े पुन्निया, बसौठ, रिवई सहित अन्य 48 से अधिक गांवों की बिजली सुबह चार बजे ठप हो गई।

नौ घंटे बीतने के बाद दोपहर एक बजे बहाल हो सकी।

यह भी पढ़ें - सांसद ने बांटे 173 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण, 21 लाख से अधिक लागत के उपकरण बांटे गए

अवर अभियंता अजय कुमार ने बताया कि मेन लाइन में सुबह तकनीकी खराबी आने पर ठीक करा दिया है। जिन गांवों में अभी बिजली नहीं पहुंची है शाम तक बहाल करा दी जाएगी।

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0