सामूहिक विवाह में 322 जोड़ें दांपत्य सूत्र में बंधे,विधायकों व अफसरों ने दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय के प्रांगण में पुरोहितों ने मंत्रोचार...
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय के प्रांगण में पुरोहितों ने मंत्रोचार के बीच 322 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया। इस दौरान कमिश्नर डीएम व अन्य अधिकारियों ने बारातियों की अगवानी की। विधायकों और अफसरो ने विवाह के बाद कन्याओं को उपहार व आशीर्वाद देकर विदाई दी।
यह भी पढ़ें - किड्जी में हुए तीन दिवसीय गेम्स में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाया जौहर, पेरेंट्स ने भी दिखाया जोश
जनपद मुख्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद के अलग-अलग ब्लॉकों से आए 322 जोड़ों की अलग-अलग पंडालों में शादी कराई गई। पुरोहितों ने मंत्रोचार के बीच विवाह की रस्में पूरी कराई। इस दौरान चित्रकूट मंडल के कमिश्नर आरपी सिंह ने बताया कि यह सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत आज 322 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है। उन्होंने कहा कि जो पिता अपनी बेटियों की हाथ पीले करने में असमर्थ रहता था। इस योजना से उसका काम आसान हो गया है। इसी तरह सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि यह सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराया गया है। इसमें 322 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट पुलिस ने जनपद के 22 कामगार मजदूरों को तेलंगाना से मुक्त कराया
सामूहिक विवाह में नगरीय क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के जोड़े अधिक रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 290 व नगरीय क्षेत्र के 32 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया। ब्लाकवार संख्या इस प्रकार है। बबेरू के 35, कमासिन के 25, महुआ के 75, नरैनी के 61, बड़ोखर खुर्द के 35, बिसंडा के 16, जसपुरा के 13, तिंदवारी के 30 जोड़े हैं। इसी तरह नगर पालिका बांदा के 8, अतर्रा के 4, नगर पंचायत तिंदवारी के 3, मटौंध के 13 व बबेरू के 4 जोड़े हैं।
यह भी पढ़ें - लापता हुए 7 साल के मासूम का शव तालाब से हुआ बरामद
विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा ने नवदम्पत्य जोडों को अपनी शुभकामनाओं देते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा चलायी जा रही इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि हर गरीब के लिए यह योजना बहुत ही उपयोगी एवं लाभदायक है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल नेे कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गॉव के सबसे अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति एवं गरीबों तक योजनाओं का लाभ मिले। इसी उद्देश्य से उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती दीप रंजन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह बन्धन में बधें नव दम्पत्तियों को हार्दिक शुभकामनायें एवं उनके सुखद एवं सफल जीवन की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें 51000 रूपये की धनराशि गरीब परिवार की बेटियों की शादी हेतु दी जाती है।
वैवाहिक समारोह में ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती वन्दना गुप्ता, संतोषा गुप्ता, राज कुमार राज, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, कार्यक्रम संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ सहित जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।