डीआईजी ऑफिस में एक बालिका सहित जिले में 31 कोरोना संक्रमित

जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है एक और कर्मचारी तथा उसकी बेटी के संक्रमित..

Nov 2, 2020 - 19:44
Nov 2, 2020 - 21:36
 0  1
डीआईजी ऑफिस में एक बालिका सहित जिले में 31 कोरोना संक्रमित
Corona Update Banda

जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, कल कोरोना से जहां आईजी के सत्यनारायण संक्रमित हो गए थे वहीं इसी ऑफिस में एक और कर्मचारी तथा उसकी बेटी के संक्रमित पाए जाने पर कार्यालय में हड़कंप मचा है। आज जनपद में कुल 31 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें - दीपावली विशेष : उत्सव की खुशियां मनाएं पर ये जरूरी सावधानी भी अपनाएं

 इस आशय की जानकारी देते हुए चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि संक्रमित पाए गए व्यक्तियों को आइसोलोट कराया जा रहा है। आज की रिपोर्ट में आधा दर्जन ओल्ड एज के व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा डीआईजी कार्यालय में दो, जिला कारागार में एक, आवास विकास में दो, कालू कुआं में दो, गुलर नाका में एक, शास्त्री नगर अतर्रा में दो, नागवारा 3 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें - महोबा : एसपी मणिलाल पाटीदार को जाना ही होगा जेल

उधर प्रशासन द्वारा कल व्यापारियों की जांच भी कराई गई थी। इनमें से अतर्रा और नरैनी के तीन मिष्ठान विक्रेता संक्रमित पाए गए हैं। आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों को मिलाकर जिले में अब तक संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की संख्या 2752 पहुंच गई है, इनमें से 2566 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

154 मरीज अभी भी ऐक्टिव हैं और 32 व्यक्तियों की इस संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो चुकी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0