30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट एवं महिला सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ

आरसेटी में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट एवं महिला सिलाई प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण का शुभारम्भ...

Sep 4, 2024 - 00:25
Sep 4, 2024 - 00:28
 0  2
30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट एवं महिला सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ

चित्रकूट। आरसेटी में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट एवं महिला सिलाई प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण का शुभारम्भ अपर जिला जज नीलू मेनवाल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट एस आनन्द द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़े : विद्यालय के छात्राओं ने भव्य झांकियों के साथ निकाली प्रभात फेरी

अपर जिला जज नीलू मेनवाल ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना चाहिए। साथ ही अपने साथ होने वाली घटनाओं को अपने घर वालों से साझा जरूर करना चाहिए। साथ ही महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट एस आनन्द ने आरसेटी द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा ने कहा कि आप रोजगार प्रारंभ करने के लिए ऋण आवेदन बैंको में प्रेषित कर सूचित करें। जिससे आपके ऋण आवेदन को स्वीकृत करवाने में हमारे द्वारा सहयोग दिया जा सके। आरसेटी निदेशक ओम प्रकाश कुरील ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा बी.एड./एम.एड./बी.एल.एड. परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित

इस मौके पर इंडियन बैंक आरसेटी के फैकल्टी प्रिंस कुमार, वरिष्ठ फैकल्टी प्रशांत कुशवाहा, वरिष्ठ सहायक गौरव चन्द्र श्रीवास्तव, मोहम्मद सलीम खान आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़े : दुबई में बाँदा की शहजादी को मिली मौत की सजा, परिवार ने प्रधानमंत्री से मदद की गुहार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0