विद्यालय के छात्राओं ने भव्य झांकियों के साथ निकाली प्रभात फेरी
स्व. रघुवीर प्रसाद कन्या इण्टर कॉलिज पहाडी के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रभात फेरी...
पहाडी, चित्रकूट। स्व. रघुवीर प्रसाद कन्या इण्टर कॉलिज पहाडी के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रभात फेरी, भव्य झांकियां विद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाली गई।
यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा बी.एड./एम.एड./बी.एल.एड. परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित
खण्ड विकास अधिकारी पहाडी दिनेश कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विद्यालय की झांकी कस्बे के कर्वी रोड, विसण्डा रोड, राजापुर रोड सहित प्रत्येक स्थानों पर नगर वासियों द्वारा झांकियों का पूजन अर्चन, माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर छात्राओं का अभिनन्दन किया गया। झांकी में भारत माता अंशू, राम, लक्ष्मण, सीता, निषादराज व उनकी पत्नी पूजा, वर्षा, शिवानी, उर्मिला, रानी लक्ष्मीबाई में मोहनी, रुद्रमा देवी शालिनी तिवारी, रानीवती, आरती, सुभाष चन्द्र बोस प्रिया सिंह को बनाया गया। भगत सिंह प्रतिमा मिश्रा को बनाया गया, भगवान भोलेनाथ सलोनी एवं पार्वती का रुप सपना देवी को बनाया गया, कृष्ण आरती मिश्रा, अर्जुन श्रृद्धा मिश्रा, डॉ भीम राव अंबेडकर दीपिका यादव व स्वामी विवेकानन्द पूजा यादव को बनाया गया। इस दौरान बालिका इण्टर कॉलिज के प्रबंधक सुमन, जेपी इण्टर कॉलिज कर्वी के प्रबंधक जेपी मिश्र, एबीपीपी के जिला संयोजक तेजप्रकाश चतुर्वेदी, सुरक्षा की दृष्टिगत थाना पहाडी के पुलिस कर्मी रहे। स्व. रघुवीर प्रसाद कन्या विद्यालय के प्रबंधक प्रेम नारायण गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के 25 वर्ष पूरे होने पर 4 सितम्बर बुधवार को विद्यालय प्रांगण में रजत जयंती एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में होगा। जिसमें झांसी प्रयागाज विधान परिषद सदस्य बाबूलाल तिवारी, वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार राठौर बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़े : दुबई में बाँदा की शहजादी को मिली मौत की सजा, परिवार ने प्रधानमंत्री से मदद की गुहार
इस मौके पर प्रधानाचार्या वंदना कुमारी, वरिष्ठ प्रवक्ता राजकरन गुप्ता, सहायक अध्यापक रजनी देवी, सुधांशु सिंह, रावेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार, पवन यादव, सलोनी त्रिपाठी, साधना यादव, अंजू नामदेव, दीक्षिका श्रीवास्तव, अनुराधा गुप्ता, तनु त्रिपाठी, आरती आदि मौजूद रहे।