पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,291 नए मामले, 118 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ 13 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार 291 नए मामले..

Mar 15, 2021 - 07:29
Mar 15, 2021 - 07:56
 0  2
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,291 नए मामले, 118 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली,

  • देश में रिकवरी रेट 96.68 प्रतिशत  

देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ 13 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार 291 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,85,339 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 118 लोगों की मौत हो गई। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,725 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें - UP डिफेन्स कॉरिडोर : 15 निजी कम्पनियों ने किया 946.5 करोड़ का निवेश

  • पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक टेस्ट  

सोमवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,19,262 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,10,07,352 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 96.68 प्रतिशत हो गया है। 

देश में पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 14 मार्च को 07,03,772 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 22,74,07,413 टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें - रश्मि देसाई ने ब्लैक ड्रेस में ढ़ाई सनसनी, सोशल मीडिया पर बटोरे तारीफों के पुल

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0