21000 स्कूली बच्चों  ने मिलकर बनाई 12 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला, दिया यह संदेश 

 नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस के अवसर पर बांदा शहर में 12 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई...

Jan 23, 2023 - 03:45
Jan 23, 2023 - 07:11
 0  1
21000 स्कूली बच्चों  ने मिलकर बनाई 12 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला, दिया यह संदेश 

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस के अवसर पर बांदा शहर में 12 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मानव संख्या में शामिल 21000 स्कूली बच्चों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

इस मौके पर चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर आरपी सिंह व डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम प्रातः 11 बजे माहाराणा प्रताप चैक में आयोजित किया गया। 

यह भी पढ़ें - समलैंगिक प्यार की दर्दभरी दास्तानः लड़की ने जेंडर बदलवाया, लेकिन प्रेमिका वेवफा निकली

road safety awareness


इस मौके पर आयुक्त ने सड़क सुरक्षा शपथ के अन्तर्गत सभी को सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित यात्रा के दौरान दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं एवं पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट लगाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार एवं गलत दिशा में वाहन नही चालने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करने एवं नशे की हालत में वाहन नही चलाने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद को सदैव तत्पर रहने एवं सदैव सुरक्षित एवं सावधानी से वाहन चलाने की शपथ दिलायी।

यह भी पढ़ें -बांदा : सुभाष चंद्र बोस जयंती पर 14 किमी निकाली जाएगी मानव श्रृंखला

इस अवसर पर अखण्ड हिन्द फौज के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता को लघु नाटिका की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गयी। उन्होंने बताया कि जनपद बांदा में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला लगभग 12 किमी की आयोजित की गयी है, जिसमें जनपद के मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, एनजीओ, स्वयं सेवी स्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के छात्रों, मीडिया प्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में लगभग 21 हजार लोंगो द्वारा प्रतिभाग किया। मानव श्रृंखला में कक्षा-8 से 12 के छात्र/छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन एवं डिस्प्लेकार्ड भी लेकर लोंगो को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : बांदा रेलवे स्टेशन में जल्द ही लगने वाली है लिफ्ट

कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन, पुलिस अधीक्षक  अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी  वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि./रा. उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला स्तरीय अधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य  अध्यापकों सहित अन्य उपस्थित लोंगो के द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ली गयी।

यह भी पढ़ेंचित्रकूट में गुप्त गोदावरी में मिली तीसरी गुफा, 25 फीट लम्बी है यह रहस्यमय गुफा


सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का आयोजन महाराणा प्रताप चैराहे से कालू-कुआं चैराहा, बाबूलाल चैराहा, अमर टाकीज चैराहा, बाकरगंज, रेलवे स्टेशन से नये फ्लाईओवर से होते हुए अशोकलाट चैराहा सहित पुलिस लाइन तिराहे से होते हुए महाराणा प्रताप चैक से मवई बुजुर्ग चैराहे तक आयोजित की गयी। जिसमें व्यापारियों एवं उद्यमियों के द्वारा अमर टाकीज से महेश्वरी देवी मंदिर, बाकरगंज चैराहे तक मानव श्रृंखला बनायी गयी तथा जनपद के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से महाराणा प्रताप चैक तक सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0