70 साल की महिला से 21 साल के युवक ने किया रेप, पुलिस ने भेजा जेल

ललितपुर जिले की बार थाना पुलिस ने 70 वर्षीय महिला से बलात्कार के आरोप में 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार..

May 15, 2021 - 06:07
May 15, 2021 - 06:10
 0  3
70 साल की महिला से 21 साल के युवक ने किया रेप, पुलिस ने भेजा जेल
फाइल फोटो

ललितपुर जिले की बार थाना पुलिस ने 70 वर्षीय महिला से बलात्कार के आरोप में 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।बार थाना के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक (एसएसआई) दिग्विजय सिंह ने शनिवार को बताया कि बुजुर्ग महिला बुधवार रात अपने घर में अकेले सो रही थी, तभी उससे कथित रूप से बलात्कार किया गया।

70 वर्षीय महिला ने थाना बार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 मई की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे जब वह घर में अकेली सो रही थी, उसी समय ग्राम करमई निवासी शेर सिंह यादव उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके घर में चोरी की।

यह भी पढ़ें - महामारी के कारण बुंदेलखंड युवा महोत्सव स्थगित

जिसमें चांदी के पेजना ओर करदौनी खगोइया लगभग दो किलो चांदी एवं बीस हजार रुपये ले गया। वह पुलिस में रिपोर्ट कराने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना बार पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट गैंगवार में बड़ी कार्रवाई, जेलर और जेल अधीक्षक निलंबित

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 1
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1