पुलिया से गिरकर नाले में डूबने से 2 वर्षीय मासूम की हुई मौत

चित्रकूट के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बेलरी गांव में आज एक 2 वर्षीय बालक मां की गोद से छिटककर नाले में गिर गया..

Oct 1, 2021 - 08:28
Oct 1, 2021 - 08:45
 0  6
पुलिया से गिरकर नाले में डूबने से 2 वर्षीय मासूम की हुई मौत

चित्रकूट के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बेलरी गांव में आज एक 2 वर्षीय बालक मां की गोद से छिटककर नाले में गिर गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना से मां का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें - ललितपुर में चंदेरी की गलियों में नुसरूत भरूचा, कॉमेडी फिल्म की कर रही हैं शूटिंग

ममला रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलरी गांव का है। जहां 2 वर्षीय मासूम आनंद पुत्र हेमराज लोधी अपनी मा के साथ घर जा रहा था कि पुलिया के अगल बगल रेलिंग न होने के चलते मा का संतुलन बिगड़ गया व पूत्र मा की गोद से फिसल कर बहते पानी में जा गिरा। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों कि मदद से बच्चे को रामनगर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

chitrakoot samachar, news chitrakoot

मृतक की सूचना पर गुस्साए ग्रामीणों ने  बांधी रामपुर संपर्क मार्ग के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम करने का किया अथक प्रयास। वहीं मौके पर पहुंची रैपुरा पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत कराया।

यह भी पढ़ें - बाँदा : कक्षा 3 के बच्चे न नाम लिख पाए न 69 लिख पाए

इस बीच कर्वी से लौट रहे मऊ मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने गाड़ी रोककर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उपजिलाधिकारी को फोन कर तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के  निर्देश दिए व मृतक के परिजनों को हरसंभव  मदद करने का आश्वासन दिया।

chitrakoot samachar

यह भी पढ़ें - इस दिवाली सिनेमाघरों में दस्तक देगी अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0