चित्रकूट धाम मंडल के मेगा रोजगार मेले में 178 बेरोजगारों का चयन

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बांदा द्वारा एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन पंडित जे एन पी जी कॉलेज बांदा के परिसर में किया गया..

चित्रकूट धाम मंडल के मेगा रोजगार मेले में 178 बेरोजगारों का चयन
मेगा रोजगार मेला

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बांदा द्वारा एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन पंडित जे एन पी जी कॉलेज बांदा के परिसर में किया गया। जिसमें चित्रकूट धाम मंडल के चारों जिलों बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट के बेरोजगार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसमें 178 बेरोजगारों को सेवायोजित कराया गया।

यह भी पढ़ें - 20 करोड़ की हेरोइन के साथ बांदा का युवक पकड़ा गया

इस वृहद रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश एवं बाहर की पांच प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

बृहद रोजगार मेले में 800 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसमें गर्विन जेनेटिक्स लिमिटेड कंपनी द्वारा 37 अभ्यर्थियों का सेल्स एग्जीक्यूटिव , जीफोर एस सिक्योर सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 60 अभ्यर्थियों का सिक्योरिटी गार्ड, ग्रोफस्ट आर्ग निक द्वारा 15 व्यक्तियों का सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, श्री इंडिया बायो एग्रीकल्चर कंपनी द्वारा 56 अभ्यर्थियों का फील्ड अफसर एरिया, ब्रांच मैनेजर, उज्जवल एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

यह भी पढ़ें - लंबे समय से जमे डाक्टर हटायें जायेंगे : डीएम, झाँसी

इससे पहले सहायक निदेशक सेवायोजन कौशलेंद्र सिंह ने समस्त नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों को वेतन भत्ते अवकाश एवं अन्य सुविधाओं का मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी बांदा द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण मेला स्थल पर ही कर दिया गया।

मंच का संचालन सहायक निदेशक सेवायोजन कौशलेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0