ट्रक में फंसकर सतना से फतेहपुर पहुंचा 15 फिट का अजगर

जिले फतेहपुर में बिंदकी कस्बे में सतना से चलकर आए एक ट्रक के भीतर से 15 फुट का अजगर मिलने से देखने वालों की भीड़ लग गयी...

Aug 11, 2022 - 04:04
Aug 11, 2022 - 04:16
 0  1
ट्रक में फंसकर सतना से फतेहपुर पहुंचा 15 फिट का अजगर

जिले फतेहपुर में बिंदकी कस्बे में सतना से चलकर आए एक ट्रक के भीतर से 15 फुट का अजगर मिलने से देखने वालों की भीड़ लग गयी। ट्रक ड्राइवर भाड़ा लेकर सतना से फतेहपुर आया था तभी सीट के नीचे अजगर होने की शंका हुई।

यह भी पढ़ें - रक्षाबंधन में मंडल की 75 हजार बहनों को मिलेगी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सौगात

कस्बे के बिंदकी बाईपास के पास ड्राइवर रंजीत सिंह ने सीट के नीचे झांककर देखा तो करीब 15 फुट लंबा अजगर बैठा दिखाई दिया। ड्राईवर ने बताया कि अजगर को देखते ही ट्रक को रोक कर उसे निकालने का प्रयास किया गया। बाईपास के पास मैं और खलासी ने किसी तरीके से अजगर को बाहर निकाला।

ajgar, अजगर, snake in truck

काफी देर की मशक्कत के बाद 15 फीट लंबे अजगर को पकड़कर गाड़ी के केबिन से बाहर निकाला जा सका। गाड़ी में अजगर देख आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। अजगर को किसी तरह एक बोरी के अंदर बंद कर जंगल में छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें - Whatsapp पर लॉटरी लिंक भेज रहे जालसाज, ध्यान रखें ये बातें

यह भी पढ़ें - प्राकृतिक झरना का अद्भुत दृश्य आकर्षण का केन्द्र बना, आप भी अनोखे दृश्य का आनंद लें

हि स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0