पीड़ितों के खातों में वापस कराए 12 लाख 20 हजार रुपए
फर्जी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की गयी एक लाख रुपए की ठगी सहित साइबर धोखाधड़ी के शिकार व्यक्तियों के पांच लाख दो...
चित्रकूट। फर्जी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की गयी एक लाख रुपए की ठगी सहित साइबर धोखाधड़ी के शिकार व्यक्तियों के पांच लाख दो हजार रुपये वापस’कराए गए हैं।
यह भी पढ़े : जियो टैगिंग की फोटो वेरिफिकेशन कराने के बाद करें उपलोड : डीएम
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम को किये जा रहे प्रयासों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी कार्यालय राज कमल के पर्यवेक्षण में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक निशीकान्त राय व उनकी टीम ने प्रयास कर माह जुलाई में 12 साइबर अपराध पीड़ित व्यक्तियों के 5 लाख 2 हजार रुपये उनके खातों में वापस कराये हैं। बताया गया कि पवन मिश्रा निवासी शंकर बाजार के साथ ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी की गयी थी। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत किया। इस पर प्रभारी निरीक्षक समेत आरक्षी सर्वेश कुमार व प्रशांत कुमार के प्रयास से पीड़ित के खाते में पूरी रकम वापस हो सकी। बताया कि किसी भी प्रकार का साइबर फ्राड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। पोर्टल पर कम्पलेंट या थाना के साइबर हेल्प डेस्क को तत्काल सूचना दें।’
यह भी पढ़े : डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था