बाँदा : डिस्टिक हॉस्पिटल के चिकित्सक सहित जिले में 10 और व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले
जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह पहले मात्र दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए थ..
बांदा, जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह पहले मात्र दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए थ आज जिले में 10 और व्यक्ति संक्रमित मिले। जिससे अब यह संख्या बढ़कर 32 पहुंच गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव बताया कि जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लक्ष्य 1291454 के सापेक्ष प्रथम डोज 1176 760 वैक्सीनेशन हो चुका है। जो लक्ष्य के सापेक्ष 91.12 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें - बाँदा : पं. जेएन कॉलेज की दो छात्राओं को मिले तीन तीन स्वर्ण पदक
इसी तरह द्वितीय डोज लक्ष्य के सापेक्ष 53.79 प्रतिशत है।इसी प्रकार 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन का प्रथम डोज अब तक 30926 हो चुका है। जो लक्ष्य के सापेक्ष 24.50 फीसदी है। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के 76 नागरिकों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।
जनपद में आज कोविड-19 की 2212 लोगों की जांच की गई जिसमें 10 नए संक्रमित पाये गए हैं जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। आज संक्रमित होने वाले व्यक्तियों में जिला अस्पताल के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। इनके अलावा एक बबेरू में दो, कनवारा बहेरी में 1-1 और बांदा शहर के सिविल लाइन पुलिस लाइन जरैली कोठी, कालू कुआं एवं स्वराज कॉलोनी में सात व्यक्ति संक्रमित हुए हैं।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड विकास निधि से बांदा को 80 नई सडकों की सौगात
यह भी पढ़ें - कार्यभार संभालने के बाद नगर पालिका चेयरमैन ने कहा गड़बड़ी करने वालों की जांच होगी