झांसी में 35 किग्रा गांजा समेत 04 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बुधवार को विधानसभा चुनाव चेकिंग अभियान के चलते ऑपरेशन नारकोश के तहत क्राइम विंग...

Oct 19, 2023 - 01:28
Oct 19, 2023 - 01:35
 0  9
झांसी में 35 किग्रा गांजा समेत 04 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

झांसी। बुधवार को विधानसभा चुनाव चेकिंग अभियान के चलते ऑपरेशन नारकोश के तहत क्राइम विंग आरपीएफ एवं जीआरपी झाँसी द्वारा वीजीएलजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4/5 दिल्ली छोर पर निर्माणाधीन पुल के नीचे पोल नंबर 12 के पास से 2 पुरूष एवं 2 महिला गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 35.305 किग्रा गांजा की खेप बरामद कर लिया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : जमानत होने के बावजूद जेल से न रिहा होने वाले बंदियों पर हुआ विचार

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह गांजा की खेप को ट्रेन द्वारा ब्रहमपुर से लेकर आए हैं और ट्रेन बदलते हुए ग्वालियर जा रहे थे। परंतु गाड़ियों में अत्यधिक चेकिंग होने के कारण वीजीएलजे स्टेशन उतरे थे। यहां से वह सभी ट्रेन बदलकर ग्वालियर जाना चाह रहे थे। उक्त गांजा को ग्वालियर मे एक व्यक्ति को देना था, जिसे वह नहीं जानते हैं। महिला अभियुक्तों द्वारा बताया कि मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव में मांग होने के कारण हम लोग उक्त गांजा की खेप सम्बलपुर से ट्रेन द्वारा लेकर आए हैं और महोबा में हमको उक्त गांजा एक व्यक्ति को देना था जिसे वह नहीं जानती हैं। ट्रेन बदलकर महोबा जाने के लिये वीजीएलजे स्टेशन उतरी थीं ।

यह भी पढ़े : उप्र के सुदूर गांवों में होगी 'डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक' की शुरुआत

पकड़े गए आरोपी के नाम करतार करन निवासी- ग्राम बहादुरपुर थाना- समथर, जिला- झाँसी (उ.प्र.), अजय यादव निवासी- रिछरा फाटक डॉक्टर चौदह के सामने, थाना- कोतवाली दतिया, जिला- दतिया (म.प्र), खता पुटिल पत्नी सरजन पुटिल निवासी ग्राम बंधपाली, थाना- कन्तमाल, जिला बौद्ध (उड़ीसा), रश्मि पुटिल पुत्री सरजन पुटिल निवासी- ग्राम बंधपाली, थाना- कन्तमाल, जिला बौद्ध (उड़ीसा) बताया गया है।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश की उभरती अर्थव्यवस्था में बुन्देली कृषि का योगदान, थीम पर लगेगा किसान मेला 

संयुक्त टीम ने आरोपी करतार करन से 16.179 किग्रा गांजा, अजय यादव से 9.825 किग्रा गांजा, खता पुटिल से 5.167 किग्रा गांजा व रश्मि पुटिल से 4.134 किग्रा गांजा बरामद किया है। दोनों पार्टियों से कुल 35.305 किग्रा गांजा की खेप मिली। इसकी बाजार में कीमत करीब 3,50,000 रुपए आंकी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : हमीरपुर जिला अस्पताल में इस वजह से दो डाॅक्टरों ने छोड़ दी नौकरी

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0