यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण में योगी सरकार का डबल फोकस
उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो...

प्रदेश के निर्यात को बढ़ाने के लिए विशेष स्कीम्स लागू करने की दिशा में हो सकता है प्रयास
इवेंट के भव्य आयोजन की बन रही रूपरेखा, कई केंद्रीय मंत्रियों को किया जा रहा आमंत्रित
लखनऊ/गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई देशों के राजनायिक भी शिरकत करेंगे।
यूपीआईटीएस 2025 के माध्यम से एक बार फिर उत्तर प्रदेश की याेगी सरकार प्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक ताकत का भव्य प्रदर्शन करने जा रही है। इस बार इस मेगा इवेंट का फोकस न सिर्फ पुरानी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने पर होगा, बल्कि साथ ही सरकार की ओर से कई नई स्कीम्स और नीतियों को भी यहां पर लॉन्च किया जा सकता है, ताकि निवेशकों को आकर्षित करने के साथ ही प्रदेश को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में पेश किया जा सके।कार्यक्रम में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं काे लेकर पुलिस, जिला प्रशासन और प्राधिकरण ने इस बात को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी है।
नई योजनाओं पर होगा जोर
कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार के विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं और पिछले वर्षों की उपलब्धियों को विस्तार से प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी), उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, एक्सप्रेस-वे नेटवर्क, गंगा एक्सप्रेस-वे, डिजिटल निवेश पोर्टल और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स की झलक निवेशकों और आगंतुकों को दिखाई जाएगी। वहीं, पूरी संभावना है कि इंटरनेशनल ट्रेड शो के मंच से सरकार नई उद्योग प्रोत्साहन योजनाएं, एमएसएमई वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और निर्यात बढ़ाने के लिए विशेष स्कीम्स को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही उद्यमियों के लिए इनोवेशन सपोर्ट, महिला उद्यमिता प्रोत्साहन और स्टार्टअप्स के लिए सब्सिडी जैसी योजनाओं के विषय में भी घोषणा हो सकता है।
विदेशी निवेशकों तक पहुंचेगा संदेश
योगी सरकार ने भारतीय दूतावासों और विदेशी मिशनों से इस आयोजन को प्रमोट करने का अनुरोध किया है। इसके तहत होस्टेड बायर प्रोग्राम की जानकारी संबंधित देशों के प्रमुख खरीदारों, चैंबर्स और ट्रेड बॉडीज तक पहुंचाई जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश और देश के अंदर भी व्यापक प्रचार किया जा रहा है। मेट्रो, एयरपोर्ट, बस स्टैंड और टीवी चैनलों के जरिए कैंपेन चलाए जा रहे हैं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए यूपी की लोककला और धरोहर का रंगारंग प्रदर्शन भी किए जाने की तैयारी है।
केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी
आयोजन की महत्ता बढ़ाने के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिनमें वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह, एमएसएमई मंत्री जितन राम मांझी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, अधिकारी एवं अन्य वीआईपी गेस्ट भी इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे।
आयोजन की रूपरेखा
सरकार और स्थानीय प्रशासन ने आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। विजिटर्स की मोबिलाइजेशन व्यवस्था आरडब्ल्यूए और संस्थानों के माध्यम से की जा रही है। प्रोटोकॉल व अन्य व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया गया है। किफायती भोजन की व्यवस्था, परिवहन और पार्किंग की योजना, ब्रांडिंग, आवास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ट्रैफिक आदि के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं। पुलिस द्वारा ट्रैफिक और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
डीएम कार्यक्रम की तैयारियाें काे दे रही अंतिम रुप
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शाे की तैयारियाें काे लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम अंतिम रुप देने में जुटी हुई हैं। उन्हाेंने मंगलवार काे इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में अधिकारियाें के साथ एक बैठक की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्पूर्ण तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शो पूरे प्रदेश की प्रतिष्ठा का विषय है। मुख्यमंत्री इसकी प्रगति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था अच्छी रहनी चाहिए। यातायात के कारण किसी भी विदेशी मेहमान, दर्शक और व्यापारियों को परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखना चाहिए। होटल, गेस्ट हाउस की दरों पर नजर रखी जाएगी। निर्धारित दर से अधिक शुल्क वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक टीम इस पर काम करेगी। अगर किसी जगह अधिक किराया वसूला गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
डीएम ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में विदेशी मेहमान भी आएंंगे। उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि वे यूपी की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित हो सके। मेले में प्रदेश के प्रमुख पारंपरिक व्यंजन और खान-पान स्टॉल भी होंगे। देश-विदेश के लोग यहां के खाने का स्वाद चख सकेंगे। डीएम ने परिवहन विभाग से कहा कि मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से सटल बस सेवा की व्यवस्था की जाए। टैक्सी व ई- रिक्शा की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मोबाइल नेटवर्क की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे आयोजन स्थल पर रहेगा। पर्याप्त संख्या में मेडिकल कैंप, डॉक्टर, एंबुलेंस की आपातकालीन सेवाएं मौजूद होगी। उन्होंने कहा कि यहां पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






