उत्तर प्रदेश में 6 माह के लिए एस्मा लागू, सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक
उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य में अगले छह महीने के लिए एस्मा (ESMA) लागू कर दिया है...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य में अगले छह महीने के लिए एस्मा (ESMA) लागू कर दिया है। सरकार के इस निर्णय के बाद अब प्रदेश में सरकारी कर्मचारी किसी भी प्रकार की हड़ताल नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़े : सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बाँदा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन
राज्य सरकार का कहना है कि यह कदम आवश्यक सेवाओं को सुचारू और बाधारहित बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। हाल के दिनों में विभिन्न विभागों द्वारा हड़ताल की चेतावनियों को देखते हुए सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
एस्मा लागू होने से सरकार को स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली, जल आपूर्ति, सफाई तथा अन्य आवश्यक सेवाओं में संभावित व्यवधान रोकने में मदद मिलेगी। प्रशासनिक स्तर पर भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि एस्मा के दौरान हड़ताल या कार्य बहिष्कार जैसी गतिविधियों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा।
यह भी पढ़े : बाँदा : मां के नाम खरीदा गया प्लॉट, जिसे भूमाफिया ने बेच डाला, दर्ज हुआ मुकदमा
अधिकारियों के अनुसार यह कदम जनता को राहत देने और जनहित वाली सेवाओं को निर्बाध जारी रखने के लिए आवश्यक था। सरकार ने कहा कि व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह निर्णय फिलहाल छह माह तक प्रभावी रहेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
