बांदा में आज से बदल जाएगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले पढ़ें रूट डायवर्जन प्लान
जनपद के मवई चौराहा बाईपास पर आयोजित होने वाले एक विशाल सत्संग और कथा कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन और बांदा पुलिस ने यातायात व्यवस्था...
मवई बाईपास पर विशाल सत्संग के चलते भारी वाहनों पर पाबंदी, 20 जनवरी तक लागू रहेंगे नियम
बांदा। जनपद के मवई चौराहा बाईपास पर आयोजित होने वाले एक विशाल सत्संग और कथा कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन और बांदा पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। भारी भीड़ और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए 16 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक शहर के मुख्य बाईपास मार्गों पर भारी वाहनों और सामान्य यातायात के लिए डायवर्जन लागू किया गया है।
इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध और डायवर्जन:
महोबा-मटौंध मार्ग: महोखर चौराहे से भूरागढ़ चौराहे के बीच भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। महोबा से बांदा आने वाले भारी वाहन अब कबरई तिराहे से हमीरपुर की ओर होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते बांदा आ सकेंगे। हल्के वाहनों को मटौंध, भूरागढ़ और संकटमोचन होकर आने-जाने की अनुमति होगी।
महाराणा प्रताप चौराहा से मवई: इस मार्ग पर सामान्य यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। चिल्ला की ओर जाने वाले वाहन कालूकुआं, महोखर चौराहा और एक्सप्रेसवे सर्विस रोड होते हुए पेपरेंदा के रास्ते निकल सकेंगे।
फतेहपुर-बेंदाघाट मार्ग: फतेहपुर से बांदा होकर महोबा जाने वाले वाहन अब बेंदाघाट और तिंदवारी होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रयोग करेंगे।
कानपुर मार्ग: बांदा से कानपुर जाने वाले वाहन कालूकुआं, महोखर, तिंदवारी, बेंदाघाट और चौड़ागरा मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
माघ मेला और चित्रकूट मेले हेतु विशेष व्यवस्था:
प्रयागराज माघ मेला और चित्रकूट मेले के दृष्टिगत बांदा-अतर्रा, बांदा-बिसंडा और बांदा-कमासिन रोड पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, प्रयागराज से फतेहपुर, बेंदाघाट, तिंदवारी और महोखर बाईपास होते हुए मध्य प्रदेश जाने वाला मार्ग सभी वाहनों के लिए खुला रहेगा।
पुलिस की अपील: बांदा पुलिस ने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन प्लान का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का चुनाव करें। आवश्यक सेवाओं (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि) को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
