राजकीय पॉलिटेक्निक बाँदा की छात्राओं को मिला नया छात्रावास

राजकीय पॉलिटेक्निक बांदा की छात्राओं के लिए नया गर्ल्स हॉस्टल तैयार हो गया है। संयुक्त निदेशक संदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार...

Sep 25, 2025 - 19:18
Sep 25, 2025 - 19:21
 0  2
राजकीय पॉलिटेक्निक बाँदा की छात्राओं को मिला नया छात्रावास

बांदा। राजकीय पॉलिटेक्निक बांदा की छात्राओं के लिए नया गर्ल्स हॉस्टल तैयार हो गया है। संयुक्त निदेशक संदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को छात्रावास का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्राओं को सुरक्षित, सुविधायुक्त और प्रेरणादायी वातावरण प्रदान करना संस्थान की प्राथमिकता है।

नए छात्रावास में छात्राओं की पढ़ाई और मनोरंजन दोनों को ध्यान में रखते हुए टेबल टेनिस, क्रिकेट, शतरंज एवं बैडमिंटन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र महिला प्रहरी की तैनाती की गई है तथा पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ वाटर कूलर की भी व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य वीर वेंकट रमण, अधीक्षिका श्रीमती अंजू गुप्ता, वार्डन श्रीमती निकिता बनर्जी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद छात्राओं ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि नए हॉस्टल से उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0