बांदा में बाबा बागेश्वर धाम की दिव्य कथा का द्वितीय दिन, श्रद्धा और भक्ति से गूंज उठा कथा स्थल

बांदा जनपद के मवई बाइपास चौराहा स्थित कथा स्थल पर आयोजित बाबा बागेश्वर धाम की विशाल दिव्य कथा के द्वितीय दिन श्रद्धा...

Jan 17, 2026 - 18:49
Jan 17, 2026 - 18:54
 0  32
बांदा में बाबा बागेश्वर धाम की दिव्य कथा का द्वितीय दिन, श्रद्धा और भक्ति से गूंज उठा कथा स्थल

हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी, मंत्रोच्चार और जयकारों से सराबोर हुआ मवई बाइपास चौराहा

बांदा। बांदा जनपद के मवई बाइपास चौराहा स्थित कथा स्थल पर आयोजित बाबा बागेश्वर धाम की विशाल दिव्य कथा के द्वितीय दिन श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।

इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बांदा के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’, राज्य मंत्री मन्नू लाल कोरी, मंत्री रामकेश निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, परम पूज्य संत कुरसेजा धाम, परम पूज्य संत मधुकर शिवा जी, बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, गौ सेवा आयोग के सदस्य राजेश सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष जे.पी. अनुरागी, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, एमएलसी प्रतिनिधि रणविजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासु, चेयरमैन विवेकानंद गुप्त, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, पूर्व चेयरमैन श्रीमती विनोद जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कथा के दौरान बाबा बागेश्वर धाम की ओजस्वी वाणी ने श्रद्धालुओं को धर्म, संस्कार और सनातन संस्कृति से जोड़ते हुए सामाजिक समरसता और एकता का संदेश दिया। भजनों, मंत्रोच्चार और जयकारों से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत हो उठा।

आयोजक प्रवीण सिंह ने बताया कि कल दिनांक 18 जनवरी को बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य माया दरबार आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-प्रदेश से आए श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस दिव्य दरबार को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह और उमंग देखी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि यह विशाल कथा आयोजन आगामी 20 जनवरी तक चलेगा, जो बांदा की धरती पर आस्था, संस्कृति और सनातन मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करने का कार्य करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0