राजा देवी पीजी कॉलेज बाँदा को मिला स्वायत्तशासी महाविद्यालय का दर्जा
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजा देवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, नरैनी रोड, बाँदा ने शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है...

शिक्षा क्षेत्र में बुंदेलखंड की बड़ी उपलब्धि
बाँदा। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजा देवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, नरैनी रोड, बाँदा ने शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। कॉलेज को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), नई दिल्ली द्वारा स्वायत्तशासी (Autonomous) का दर्जा प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि बाँदा जनपद ही नहीं बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
यूजीसी द्वारा पत्रांक संख्या 2-10/2025 (AC-Policy) दिनांक 21.08.2025 के अंतर्गत यह दर्जा प्रदान किया गया। इसके बाद बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी ने दिनांक 18.09.2025 को अधिसूचना जारी कर महाविद्यालय को स्वायत्तशासी संस्था के रूप में सभी दायित्व एवं अधिकार प्रदान कर दिए। उल्लेखनीय है कि यह चित्रकूटधाम मंडल एवं आसपास का पहला महाविद्यालय है जिसे यह मान्यता मिली है।
अभी हाल ही में महाविद्यालय को NAAC द्वारा Cycle-2 में B Grade भी प्राप्त हुआ था। लगातार प्रगति कर रहा यह संस्थान आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। यहाँ डिजिटल लाइब्रेरी, बहुउद्देशीय बृहद हॉल, सुसज्जित कॉन्फ्रेंस हॉल, कैफेटेरिया, खेल का मैदान, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ, कम्प्यूटर लैब, सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट एवं जैविक खाद भंडारण जैसी व्यवस्थाएँ मौजूद हैं।
महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, एमए, एमएससी, एमकॉम, बीएड, एमएड, डीएलएड सहित अनेक विषयों के पाठ्यक्रम संचालित हैं। परीक्षा परिणाम और मेधावी छात्रों की उपलब्धियों ने हमेशा संस्थान की साख बढ़ाई है। विश्वविद्यालय की टॉप-20 सूची में यहाँ के छात्र-छात्राएँ लगातार स्थान पाते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट सफलता अर्जित करते हैं।
इस उपलब्धि पर क्षेत्र के शिक्षाविदों एवं अभिभावकों ने महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ. प्रमोद कुमार शिवहरे को शुभकामनाएँ दीं। प्रबन्धक डॉ. शिवहरे ने इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार तिवारी एवं समस्त स्टाफ को दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






