नई दिल्ली : एलपीजी ग्राहकों को बड़ी राहत, कमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता
मंहगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं को जुलाई महीने की शुरुआत में बड़ी राहत मिली है...

नई दिल्ली। मंहगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं को जुलाई महीने की शुरुआत में बड़ी राहत मिली है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹58.50 की कटौती की गई है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में अब यह सिलेंडर ₹1665 में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े : भाजपा ने विभिन्न राज्यों में घोषित किए नये प्रदेश अध्यक्ष, संगठन में नये नेतृत्व को मिली जिम्मेदारी
यह कटौती खासतौर पर होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायिक उपयोगकर्ताओं के लिए राहत लेकर आई है, जिन पर महंगे गैस सिलेंडरों का सीधा आर्थिक असर पड़ता था।
तेल विपणन कंपनियों द्वारा की गई इस मूल्य कटौती से देशभर में कमर्शियल एलपीजी उपयोगकर्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े : यूपी को मिलेगा एक और नया एक्सप्रेसवे : चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे का रास्ता साफ!
गौरतलब है कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम हर माह की पहली तारीख को संशोधित किए जाते हैं, और इस बार की कटौती को व्यापार जगत के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
What's Your Reaction?






