रेलवे ओवरहॉलिंग कार्य के चलते किडारी रेलवे फाटक 5 घंटे रहेगा बंद
महोबा–कबरई रेल खंड के अंतर्गत किडारी रेलवे फाटक पर रेलवे द्वारा अनुरक्षण/ओवरहॉलिंग कार्य किया जाएगा...

महोबा। महोबा–कबरई रेल खंड के अंतर्गत किडारी रेलवे फाटक पर रेलवे द्वारा अनुरक्षण/ओवरहॉलिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते यह फाटक 24/25 अगस्त की रात्रि 01:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक (कुल 5 घंटे) बंद रहेगा।
रेल प्रशासन ने बताया कि यह कार्य NH-76 झांसी–मिर्जापुर–महोबा–बांदा मार्ग पर स्थित रेलवे समपार संख्या 432 (किडारी फाटक) पर होगा। इस दौरान बांदा की ओर आने-जाने वाले सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बताया है कि हमीरपुर और कानपुर की ओर जाने वाले वाहन चरखारी–मुस्करा मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं।
जनहित सूचना के रूप में अपील की गई है कि आमजन निर्धारित अवधि में इस मार्ग का प्रयोग न करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि रेलवे कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके और आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
What's Your Reaction?






