जनपद में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जनपद में 26 व 27 जुलाई को भारी बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है...

Jul 26, 2025 - 14:10
Jul 26, 2025 - 14:17
 0  92
जनपद में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

महोबा। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जनपद में 26 व 27 जुलाई को भारी बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। डीएम गजल भारद्वाज ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।

यह भी पढ़े : झाँसी : रेल ट्रैक पर रील बनाने व अनाधिकृत रुप से पार करने वालों पर झांसी रेल मंडल सख्त

जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार जनपद वासियों से सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पशु हानि से बचाव के लिए खराब मौसम के दौरान पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर बांधे , पेड़ और टिनशेड के नीचे न बांधे। पशु भी स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ों के नीचे छिपते हैं, जोकि सुरक्षित नहीं हैं। खराब मौसम में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकलें। छिपने के लिए सुरक्षित स्थान के रूप में पक्के मकान का ही प्रयोग करें।

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड में फार्म स्टे से पर्यटन उद्योग की तस्वीर बदलने की कवायद

जंगली क्षेत्र में छोटे पेड़ के नीचे छिपे और पैर के नीचे सूखी लकड़ी व पत्ते रखें साथ ही बारिश के समय बर्तन, कपड़े न धोएं। इलेक्ट्रॉनिक वस्तु, टीवी, कूलर व अन्य वस्तु को न छुएं। मोबाइल फोन पर बात करने से बचें और जर्जर मकान से दूर रहें।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0