आकाशीय बिजली से महोबा में तीन लोगों और चार मवेशियों की मौत
जिले में अचानक बदले मौसम और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में हड़कंप मचा दिया...

महोबा। जिले में अचानक बदले मौसम और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में हड़कंप मचा दिया। इन हादसों में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार मवेशियों की भी जान चली गई। घटनाओं की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा।
पहली घटना चरखारी तहसील के बपरेथा गांव में हुई। यहाँ 32 वर्षीय किसान अरविंद पुत्र कुंवर बहादुर अपनी चार बकरियों को लेकर खेत में गया था। बारिश शुरू होने पर वह आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, तभी आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में अरविंद और उसकी चारों बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। नवरात्र पर्व में अरविंद मुख्य यजमान था, लेकिन शाम तक घर न लौटने पर ग्रामीणों ने खेत में उसका शव पाया। अरविंद के परिवार में पत्नी सुमन, चार पुत्रियां और एक वर्षीय पुत्र है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
दूसरी घटना महोबकंठ थाना क्षेत्र के कनकुआ गांव में हुई। यहाँ विधवा महिला सीतारानी अपनी 28 वर्षीय पुत्री ममता के साथ मूंगफली की फसल उखाड़ने खेत गई थीं। अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम तक घर न लौटने पर ग्रामीणों ने खेत में जाकर शवों को पाया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीण रामौतार राजपूत ने बताया कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है, पूरा गांव सदमे में है।
कुल मिलाकर, महोबा जिले में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने तीन लोगों और चार मवेशियों की जान ले ली, जिससे पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
What's Your Reaction?






