खजुराहो फिल्म फेस्टिवल 2025 : 7 दिनों तक फिल्मों के रंग में रंगेगी पर्यटन नगरी, अनुपम खेर बोले- 'जनता ही असली हीरो'
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 11वें अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया...
खजुराहो। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 11वें अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया। सात दिवसीय यह फिल्मोत्सव 22 दिसंबर तक चलेगा। समारोह का उद्घाटन बुधवार शाम साढ़े छह बजे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने किया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमी, कलाकार एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस मौके पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि कलाकारों को जो लोकप्रियता और पहचान मिलती है, वह जनता के कारण ही संभव होती है। उन्होंने कहा कि कलाकारों को हीरो बनाने वाली जनता ही असली हीरो होती है। अनुपम खेर ने यह भी विश्वास जताया कि खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आने वाले समय में और नई ऊंचाइयों को छुएगा।
‘तन्वी द ग्रेट’ मप्र में टैक्स फ्री, महोत्सव में होगा प्रदर्शन
अनुपम खेर ने जानकारी दी कि उनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा टैक्स फ्री किया गया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं तथा खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान फिल्म का विशेष प्रदर्शन भी किया जाएगा।
आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत
खजुराहो के दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र परिसर में आयोजित इस महोत्सव के संयोजक, फिल्म अभिनेता एवं प्रयास प्रोडक्शन के प्रमुख राजा बुंदेला ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान देश-विदेश की चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन, संवाद सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
समारोह में खजुराहो नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू अवस्थी, डीआईजी छतरपुर रेंज खत्री, सीएमओ खजुराहो बसंत चतुर्वेदी, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की डायरेक्टर आस्था सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मंच पर अतिथियों को आयोजन के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लोक संस्कृति और संगीत की शानदार प्रस्तुति
उद्घाटन समारोह में मिट्टी, लकड़ी और लोहे से बने प्राचीन वाद्य यंत्रों से लोक संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही हरदा जिले के प्रसिद्ध काठी अनुष्ठान की लोक सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। बाद में मुंबई से आए कलाकारों ने फिल्मी गीतों और धुनों पर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
महोत्सव स्थल पर हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्राफ्ट बाजार भी लगाया गया है, जहां देशी-विदेशी पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है।
Courtesy : Amar Ujala
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
