आगामी 24 घंटे के मध्य उप्र की राजधानी समेत 6 जिलों में भारी वर्षा की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत 6 जनपदों में अचानक तेज हवाओं के साथ भारी...

प्रयागराज। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत 6 जनपदों में अचानक तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की संभावना है। जबकि 34 जिलों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई है। बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
यह भी पढ़े : बाँदा : बाढ़ प्रभावित मर्का क्षेत्र का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, हरदोई, सीतापुर में अचानक तेज हवाओं व मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशी बिजली गिरने की आशंका है।
प्रदेश के 34 जिलो में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना
प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटाह, कासगंज, सुल्तानपुर, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रूखाबाद, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, विजनौर, मुज्फ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में अचानक तेज हवाओं एवं मेघगर्जन के साथ मध्य से भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जनपदों में भी अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : बांदा में यमुना ने बरपाया कहर: दो दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में,सैकड़ों मकान ढहे, फसलें बर्बाद
What's Your Reaction?






