स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरीः स्ट्रेचर नही मिला तो, पिता को पीठ में लादकर वार्ड ले गया बेटा

महोबा जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर गईं हैं। यहां आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही ..

Oct 3, 2022 - 03:06
Oct 3, 2022 - 03:56
 0  2
स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरीः स्ट्रेचर नही मिला तो, पिता को पीठ में लादकर वार्ड ले गया बेटा
पिता को पीठ पर ले जाता युवक

महोबा जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर गईं हैं। यहां आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। रविवार को बुखार से पीड़ित वृद्ध को इमरजेंसी से वार्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला। बेटा पीठ में लादकर वार्ड में ले गया।

यह भी पढ़ें - जुड़वां अजगरों को रेस्क्यू कर वन विभाग ने पकड़ा

पचपहरा गांव निवासी मइयादीन (95) कई दिन से बुखार से पीड़ित हैं। हालत बिगड़ने पर रविवार को बेटा शिवचरन उन्हें ऑटो से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। इमरजेंसी वार्ड में इंजेक्शन लगने के बाद डॉक्टर ने वार्ड में भर्ती करने की सलाह दी।

शिवचनन का आरोप है कि इमरजेंसी में उसे स्ट्रेचर नहीं मिला। काफी देर तलाश के बाद भी उसने पिता को पीठ पर उठाया और वार्ड तक ले जाकर भर्ती कराया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि इमरजेंसी के बाहर हमेशा स्ट्रेचर उपलब्ध रहता है। मरीज ने स्ट्रेचर नहीं मांगा और स्वयं पिता को वार्ड ले गया।

यह भी पढ़ें - भाजपा और सपा विधायकों के बीच ग्रीनपार्क में खेला जाएगा मैत्री क्रिकेट मैच

यह भी पढ़ें - 75 हजार ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देकर बापू को श्रद्धांजलि देगी उप्र सरकार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0