संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा सत्र (2022-23) एलएलबी पाठ्यक्रम के द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम..

Oct 20, 2022 - 07:30
Nov 16, 2022 - 01:43
 0  1
संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा सत्र (2022-23) एलएलबी पाठ्यक्रम के द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमे संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय, लामा, बाँदा में अध्ययनरत छात्र- छात्राओ द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय देते हुए अप्रत्याशित अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

यह भी पढ़ें - किसान के बेटे की मेहनत रंग लाई सुनील सिंह का पीसीएस-2021 में हुआ चयन

महाविद्यालय के एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के प्रतिभाशाली छात्रों को कक्षा मे स्थान मिला। इनमे राजकिशोर पाण्डेय 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ, द्वितीय स्थान जय सिंह परिहार 89.4 प्रतिशत अंक एवं तृतीय स्थान शुभम यादव 86 प्रतिशत के साथ अंक प्राप्त किया। 

इसी क्रम में चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने भी कक्षा में प्रथम स्थान अचंल निगम 92.8 प्रतिशत, द्वितीय स्थान वीरेंद्र प्रताप सिंह 84.2 प्रतिशत अंक एवं तृतीय स्थान पर यादुवेंद्र सिंह ने 84 प्रतिशत अकं प्राप्त किये। इसी प्रकार षष्टम सेमेस्टर के छात्रों ने भी कक्षा मे प्रथम स्थान युवराज सिंह गौर 82.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान इनिश मिश्र 81.2 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान अभिमन्यु यादव 78.2 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। 

गत वर्ष की भाँति इस सत्र में भी महाविद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों की रुचि विधि विषय मे निरंतर अग्रसर दिखाई दे रही है। वर्तमान में विधि विषय की प्रासंगिकता को देखते हुए महाविद्यालय निरंतर छात्रों को आधुनिकतम व तकनीकीपन से शिक्षा प्रणाली के माध्यम से पूर्ण सहयोग करने मे प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें - गरिमा ने बढाया झांसी का गौरव ,पहले ही प्रयास में बनी एसडीएम

यह भी पढ़ें - बांदा के वेद प्रकाश सिंह का नायब तहसीलदार के पद पर चयन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0