संत निरंकारी रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्त किया दान
मानव एकता दिवस के अवसर पर निरंकारी मिशन के लोगों ने सामाजिक शाखा चैरिटेबिल फाउंडेशन के...
चित्रकूट(संवाददाता)। मानव एकता दिवस के अवसर पर निरंकारी मिशन के लोगों ने सामाजिक शाखा चैरिटेबिल फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मुखी शिवभवन की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें 28 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
शिविर का आयोजन सवेरे दस से एक बजे तक मुखी शिवभवन की देखरेख में संपन्न हुआ। शहर के अलावा पहाड़ी, राजापुर, अगरहुंणा आदि जगहो से निरंकारी मिशन के लोगों ने आकर रक्तदान किया। इस दौरान सत्संग कार्यक्रम भी हुए। जिला चिकित्सालय एवं सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के चिकित्सको की टीम ने रक्तदान में सहयोग किया। संत निरंकारी मंडल के समाज कल्याण शाखा के प्रभारी जोगेन्दर सुखीजा ने बताया कि सदगुरु माता सुदीक्षा के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी मीडिया सहायक सचिन श्रीवास्तव ने दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
