डीएम ने अफसरों पर कसी नकेल, दो दर्जनों अफसर का वेतन रोका
,जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा की अध्यक्षता में तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया..

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 61 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से चार का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने अधिकारियों को शेष शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भूमि विवादों के मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
ग्राम भदावल में कोटेदार की राशन गड़बड़ी की शिकायत पर आपूर्ति निरीक्षक को तत्काल जांच के निर्देश दिए गए। वहीं, ग्राम महुआ के भूमिहीन फरियादी को आवासीय पट्टा दिलाने और ग्राम डभनी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तीन दिन में निस्तारण का आदेश दिया गया। ग्राम तुर्रा में खतौनी नाम संशोधन और संपत्ति विवाद में मारपीट की शिकायत पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
What's Your Reaction?






