श्रीजी इण्टरनेशलन स्कूल में हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम

जिलाधिकारी पुलकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को यातायात माह के तहत खोह स्थित...

Nov 22, 2025 - 10:01
Nov 22, 2025 - 10:01
 0  7
श्रीजी इण्टरनेशलन स्कूल में हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम

यातायात जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को नियम पालन का संदेश

चित्रकूट। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को यातायात माह के तहत खोह स्थित श्री जी इण्टरनेशनल स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम-एसपी ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सावधानियाँ अपनाने को कहा। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, नशे की हालत में ड्राइविंग से बचने तथा सड़क पर निर्धारित गति सीमा का पालन करने जैसी आवश्यक बातें बताई गई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने और अपने माता-पिता, परिवार व समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इस दौरान बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जीवन रक्षा का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना न केवल  कानूनन अपराध है, बल्कि दुर्घटना की गंभीर संभावना भी बढ़ाता है। नशे की हालत में वाहन चलाना सड़क पर स्वयं एवं दूसरों के लिए बड़ा खतरा है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग एक सेकंड की चूक में जीवन-घातक दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। ओवरस्पीडिंग उत्साह नहीं, बल्कि जीवन के लिए गंभीर जोखिम है। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल के विद्यार्थियों ने यातायात जागरूकता का संदेश दिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्द्धन भी किया गया।

इस मौके विद्यालय संस्थापक डॉ सुरेन्द्र अग्रवाल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी यातायात यामीन अहमद, विद्यालय प्रबंधक स्वप्निल अग्रवाल, डॉ सीताराम गुप्ता, विवेक अग्रवाल, पंकज कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य प्रनय दत्तराज, गिरीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0