सीएसआर फंड से स्वीकृत कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों, जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी...
एक सप्ताह के अंदर जैम पोर्टल से क्रय करने के दिए निर्देश
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों, जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ सीएसआर फण्ड से स्वीकृत 10 आंगनवाडी केन्द्रों के भवनों एवं मानिकपुर के डोडा माफी में निर्माणाधीन विद्यांजलि प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा ने बताया कि बच्चों में व्याप्त कुपोषण एवं नाटापन की समस्या के समाधान योजना अन्तर्गत दो चरण में 5-5 आंगनवाडी केन्द्र भवनों के निर्माण के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के सीएसआर फण्ड से प्रति केन्द्र 14.23 लाख की दर से कुल 142.30 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। समस्त निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण होना था किन्तु प्रथम चरण में चयनित पांच आंगनवाडी केन्द्रों में चार केन्द्रो कलवलिया, खोपा, खरौध एवं निही चिरैया में पुट्टी, फिनिशिंग कार्य हुआ है। जबकि बधौड़ा में निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। इस पर डीएम ने कहा कि अवशेष आंगनवाडी केन्द्रों की प्रत्येक दशा में 15 फरवरी तक निर्माण कार्य पूर्ण कराकर आईसीटीएस विभाग को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बेहतर सेवाएं विद्यांजलि, प्रोजेक्ट के अन्तर्गत डोडामाफी मानिकपुर में मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय (पूर्व प्राथमिक से कक्षा आठवीं तक) विद्यालय भवन निर्माण व पुस्तकालय की स्थापना, आवश्यक उपकरण एवं फर्नीचर आदि के क्रय के लिए 142.30 लाख की स्वीकृत प्राप्त हुई है। विद्यालय भवन की फिनिशिंग एवं अन्य कार्य प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर क्रय करने की कार्यवाही जेम पोर्टल से कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सहायक अभियन्ता आवास विकास परिषद को निर्देशित किया कि विद्यालय भवन का निर्माण 31 जनवरी तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
