15 जुलाई तक पूरा करें कब्जा परिवर्तन कार्य : डीएम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न...

कार्य में शिथिलता बरतने पर सहायक चकबंदी अधिकारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। सहायक चकबंदी अधिकारी श्याम लाल गौतम के कार्य में शिथिलता बरतनें पर कारण बताओं नोटिस जारी किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस लाइन का एसपी ने किया निरीक्षण
बैठक में चकबन्दी निदेशालय से निर्गत 1 से 9 प्रारूपों पर प्रगति की समीक्षा की गई। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी ने अवगत कराया कि जनपद में भूचित्र पुनरीक्षण अंतर्गत 8 ग्रामों में कार्य किया जा रहा है। ग्राम औदहा में जन विरोध के कारण अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसी प्रकार धारा 8 पड़ताल के स्तर पर कुल 12 ग्राम है। जिसमें 2 ग्रामों में पड़ताल का कार्य चल रहा है,। शेष ग्रामों के चकबन्दीकर्ता कब्जा परिवर्तन में लगे होने के कारण पड़ताल कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। जनपद के ग्राम ऐचवारा, मिर्जापुर, डुडौली तथा महरुच में चक सीमांकन कराया जा रहा है,। जिनमें से ग्राम महरुछ का कब्जा परिवर्तन पूर्ण किया जा चुका है। संबंधित चकबन्दी अधिकारी को निर्देषित किया गया कि कब्जा परिवर्तन प्रत्येक दशा में 15 जुलाई तक पूर्ण करायें।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : नुक्कड नाटक कर लोगों से अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील
चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन मुकदमों की समीक्षा में पाया गया कि जनपद में 5 वर्ष से अधिक अवधि के मुकदमें विचाराधीन नहीं है। जोत चकबन्दी अधिनियम की धारा 52 के अन्तर्गत ग्राम खरौंध लक्षित है। जिसमें ग्राम के अंतिम अभिलेख तैयार कराये जा रहे है। समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मनोहर लाल वर्धन, चकबंदी अधिकारी संजय शुक्ला, शरद चंद्र यादव, धीरेन्द्र शुक्ला सहित सहायक चकबन्दी अधिकारी, चकबंदीकर्ता व चकबंदी लेखपाल उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






