पांच पशु तस्करो के कब्जे से 40 भैंस बरामद

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में...

Sep 23, 2025 - 10:19
Sep 23, 2025 - 10:19
 0  6
पांच पशु तस्करो के कब्जे से 40 भैंस बरामद

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं सीओ मऊ फहद अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीप्रकाश यादव के मार्गदर्शन में थाना मानिकपुर पुलिस टीम ने पशुओ को क्रूरता से डीसीएम में 40 भैंस लादकर ले जा रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो में कमलेश्वर सिंह पुत्र अभयराज सिंह निवासी अतरहार थाना उचेहरा नागौद जिला सतना मप्र, गुलाम साबिर उर्फ बडे खान पुत्र शहनबाज निवासी अकौनी थाना सेमारिया जिला रीवा, अशरफ खान उर्फ बाबू खान पुत्र मो. ताबीज निवासी डाड अकौनी, ताज मोहम्मद उर्फ लालू खान पुत्र चाँद खान निवासी मलावा बुजुर्ग थाना सराय इनायत जिला प्रयागराज हाल पता अकौनी व राजभान उर्फ छोटू आदिवासी पुत्र मुन्ना आदिवासी निवासी अकौनी केे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0